हल्द्वानी। धार्मिक स्थलों से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग खुलवाने के लिए भीमताल विधान सभा क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष डाॅ इंदिरा हृदयेश से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि नैनीताल व चंपावत को अति महत्वपूर्ण स्टेट सड़क मार्ग जो काठगोदाम सर्किट हाउस से पर्वतीय क्षेत्रों की 70 ग्रामसभाओं को जोड़ता है। इसके अलावा रीठा साहिब गुरुद्वारा, गोरखनाथ मंदिर एवं अन्य दर्शनीय स्थलों के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आवागमन के लिए भी यह एक मात्र सड़क है। यह मार्ग विगत माह अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों के लिए आवागमन करने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क को क्षतिग्रस्त हुए एक माह का समय बीत चुका है, लेकिन इसके पुर्न निर्माण की दिशा में आज तक कोई कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से जनता की समस्या को देखते हुए उक्त मार्ग को खुलवाने की दिशा में कार्य करें। नेता प्रतिपक्ष डाॅ इंदिरा हृदयेश ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह सड़क का मुद्दा आगामी बजट सत्र में उठाएंगी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक दान सिंह भडारी, तेज सिंह गौनिया, खीम सिंह लमगड़िया, प्रताप बर्गली, दीपांकर भट्ट, हरीश आर्या, डाॅ केदार पलड़िया, हरीश सिंह, गंगा सिंह, गजेंद्र गौनिया आदि शामिल रहे।