सितारगंज। क्षेत्र से सटे एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इस मामले को पंचायतों में उलझा दिये जाने से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जाता है कि किशोरी ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दी। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्हें किशोरी फंदे में झूलती मिली। बताया जाता है कि किशोरी के साथ कुछ दिन पूर्व गांव के ही युवकों ने दुश्कर्म किया था। इसे लेकर गांव में दो बार पंचायत भी हो चुकी थी। पंचायत में युवकों पर अर्थ दंड भी लगाया गया था। माना जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध युवती ने फांसी लगाकर जान दी होगी। चूंकि आरोपी रसूखदार है इसलिये किशोरी के परिजनों पर दबाव पड़ा और उन्होंने उसकी मौत के बाद आनन फानन में दाह संस्कार की तैयारी कर ली। इसी दौरान किसी किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची व युवती का अंतिम संस्कार रोककर शव कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले की सच्चाई समाने आयेगी। इधर किशोरी के पिता ने दो युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पवन व शिव के खिलाफ धारा 376 डी, 354, 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।