राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर देश में जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक कर्मचारी घर-धर जाकर डाटा जुटायेंगे। केंद्र सरकार ने इस दौरान पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट जारी कर दी है।
गृह मंत्रालय द्वारा हाउस लिफ्टींग एंड हाउसिंग जनगणना के दौरान हर घर से 32 सवाल पूछने का निर्देश दिया गया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान जानकारी देने में की गई गलती जुर्माने का कारण बन सकती है। अधिकारी के अनुसार गलत जानकारी देने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही का भी प्रावधान किया गया है।
जनगणना के दौरान घर के मुखिया के मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल के श्रोतों सहित कई तरह की जानकारियां मांगी जायेंगी। यदि कोई व्यक्ति गलत जवाब देता है तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। जुर्माने की राशि एक हजार रूपये तक हो सकती है। https://pmmodiyojana.in/national-population-register/
जनगणना में पूछे जायेंगे ये सवाल-
- बिल्डिंग नंबर म्युनिसिपल या स्थानीय अथाॅरोटी या जनगणना नंबर जनगणना हाउस नंबर, मकान की छत, दिवार, एवं फर्श पर इस्तेमाल किया गया मैटिरियल, मकान का इस्तेमाल किस लिये हो रहा है। रहने के लिए, आॅफिस, दुकान या अन्य, मकान की स्थिति अच्छा रहने योग्य या टूटा-फूटा मकान नंबर
-घर में आम तौर प रहने वाले लोगों की कुल संख्या
-घर के मुखिया का नाम
-मुखिया का लिंग
क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या किसी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
-मकान का आॅनरशिप स्टेटस
-मकान में मौजूद कमरों की संख्या
-घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं।
-पीने के पानी का मुख्य श्रोत, नल का पानी, हैंडपंप, कुआं आदि
-पीने के पानी के श्रोत की उपलब्धता घर के भीतर, पास या दूर
-बिजली का मुख्य श्रोत
-घर में शौचालय है कि नहीं
-किस तरह के शौचालय हैं
-ड्रेनेज सिस्टम के बारे में
-घर में उपलब्ध स्नान सुविधा
-किचन और सीपीजी/एलपीजी कनेक्शन की उपलब्धता
-खाना पकाने के लिए इस्तेमाल मुख्य ईधन
-रेडियो/ट्रांजिस्टर है कि नहीं
-टेलिविजन है कि नहीं
-इंटरनेट की सुविधा है कि नहीं
-लैपटाॅप/कंप्यूटर है कि नहीं
-टेलीफोन/मोबाइल फोन या स्मार्टफोन है या नहीं
-साइकिल/स्कूटर/ मोटर साईकिल/मोपेड/कार/जीप/वैन है कि नहीं
-घर में किस अनाज का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है
-मोबाइल नंबर
-अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना की जानकारी के लिए मांगा जायेगा और किसी उद्देश्य के लिए नहीं।
-अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर सवालों के गलत जवाब देता है या जवाब देने से मना करता है तो उसे एक हजार रूपये जुर्माना लग सकता है।