हल्द्वानी। आगामी विधान सभा के बजट सत्र को लंबा संचालित करने की कांग्रेस की मांग तेज होने लगी है। कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जनहित सम्बन्धित नीतियां निर्धारण करने में विधानसभा सत्र का अपना एक विशेष महत्व होता है। लेकिन उत्तराखंड में विधानसभा का सत्र संसदीय परम्परा के अनुसार न होकर सिर्फ औपचारिकता पूरी करने तक ही सीमित रहता है, जबकि यह सत्र अन्य राज्यों की तरह अधिक दिनों तक जारी रहना चाहिए, ताकि प्रदेश के विकास कार्यों पर व्यापक बहस कर निर्णय हो सके। कहा कि आगामी बजट सत्र 3 से 7 मार्च तक मात्र 5 दिन होना प्रस्तावित है, जो कि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से विधानसभा के आगामी बजट सत्र को प्रदेश के विकास हेतु सरकार पर दबाव बनाकर लम्बी अवधि तक बढाया जाए, ताकि प्रदेश की सर्वांगीण विकास व जनहित की नीतियों पर गंभीर चर्चा हो सके। ज्ञापन देने वालों में संजय किरौला, भोला दत्त भट्ट, सतीश नैनवाल, महेश काण्डपाल, सुमित्रा प्रसाद, महेश शर्मा, कुन्दन नेगी, जीवन अधिकारी, किरण मेहरा, भागीरथी बिष्ट, नीमा भट्ट, किर्ती पाठक, श्याम सिंह, मदन सिंह क्वीरा आदि मौजूद रहे।