हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड में पुलिस ने एक टैम्पो से भारी मात्रा में मावा बरामद किया है। खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस मावे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही उसकी जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि बरामद मावा मिलावटी है अथवा सही।
कालाढूंगी रोड में सीपीयू टीम को चैकिंग के दौरान एक टैम्पो में माल लदा दिखाई दिया। शक होने पर सीपीयू कर्मियों ने टैम्पो को रोक कर जांच की तो उसमें से पांच कुंतल मावा बरामद हुआ। सीपीयू ने टैम्पो चालक को हिरासत में लेने के साथ ही टैम्पो कब्जे में ले लिया। चालक से पूछताछ पर वह मावा किसका है, इस बारे में कुछ नहीं बता पाया है। उसका कहना है कि वह किराये में मावा ढो रहा था। सीपीयू ने मामले की सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग को दे दी है। सीपीयू कर्मियों का कहना है कि खाद्य आपूर्ति विभाग मावा मिलावटी है अथवा असली इसका पता लगा रहा है। साथ ही जांच में उक्त मावे में से 40 किलो का ही बिल पाया गया है। इस संबंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।