खबर शेयर करें
हल्द्वानी। काशीपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए अधेड़ की यहां सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार धनसैनी थाना तिपाती मुजफ्फरनगर निवासी 50 वर्षीय जय कुमार पुत्र रामकिशन को बीती शाम अज्ञात वाहन ने उस समय टक्कर मार दी थी जब वह किसी काम से काशीपुर आया हुआ था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगिरों ने उसे नजदीकि चिकित्सालय भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डाॅ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।