हल्द्वानी। काशीपुर में एक अधेड़ छत से गिर गया। उसे नजदीकि चिकित्सालय ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी के एसटीएच के लिए रैफर कर दिया। यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी काशीपुर गुुरूवार को अपने घर की छत में गमलों में पानी डाल रहा था। बताया जाता है कि इस बीच संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए नजदीकि चिकित्सालय ले गये। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे डाॅ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
काशीपुर में छत से गिरे अधेड़ की हल्द्वानी में मौत
खबर शेयर करें