हल्द्वानी। उप कारागार हल्द्वानी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी भानु प्रताप पुत्र लालता प्रसाद निवासी कुटईया बलदेव सिंह पो.आॅ.हाफिज गंज जिला बरेली की डाॅ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान 10 जनवरी को मृत्यु हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। सिटी मजिस्ट्रेट एवं जांच अधिकारी प्रत्यूष सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त आदेशों के क्रम में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू कर दी गयी है। उन्होंने सर्व-साधारण से अपेक्षा की है कि निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी की मृत्य के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो या कोई प्रमाण एवं साक्ष्य प्रस्तुत करने हों तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हल्द्वानी में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
कैदी की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच
खबर शेयर करें