मास्क की ओवर रेटिंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महंगा मास्क बेचने वाले जेल जाएंगे। उन्होंने सभी एसडीएम और सीओ को कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों और मास्क की ओवर रेटिंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। अस्पताल अधिकारियों को भी पर्याप्त व्यवस्था के आदेश दिए। कोरोना को लेकर महामारी की आशंका से निपटने को दूनवासी जहां इंतजाम में जुटे हुए हैं। वहीं मुनाफाखोर भी इसका लाभ उठा रहे हैं। यही वजह है कि एन 95 समेत अन्य मास्क बाजार में ब्लैक में मिल रहे हैं। इसको लेकर डीएम ने कहा कि तय कीमत से ज्यादा दाम पर मास्क बेचा गया तो संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम और सीओ, ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर बाजार में छापेमारी करें। इस दौरान जो भी मेडिकल स्टोर और दुकानदार महंगे मास्क और सेनेटाइजर बेचते पाए जाएं सख्त कार्रवाई करें।