हल्द्वानी। पुलिस ने छात्रों से धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने भाई के साथ मिलकर फर्जी शिक्षण संस्थान संचालित कर कई छात्रों से लाखों हड़प लिये थे। यह मामला वर्ष 2018 का है। पुलिस एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर उसे जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।
वर्ष 2018 में नगर में युवर ड्रीम लर्निंग एजूकेशन पैरा मेडिकल संस्थान खोलकर कई छात्रों से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया था। बताया गया कि इस संस्थान के माध्यम से छात्रों को डिग्री दिलाने का प्रलोभन दिया गया। इसके ऐवज में प्रति छात्र 1 लाख 10 हजार रूपये वार्षिक शुल्क निर्धारित किया गया था। जिसमें दर्जनों छात्रों ने दाखिला भी लिया और शुल्क जमा करा दिया गया। इसके बाद छात्रों को संस्थान में बुलाया जाता रहा। लेकिन उन्हें डिग्रीयां नहीं दी गई। जब छात्रों को धोखाधड़ी होने की भनक लगी तो उनमें रोष फैल गया था।
इस मामले में 25 नवम्बर 2018 को वार्ड नंबर 26 नईबस्ती गोपाल मंदिर बनभूलपुरा निवासी अनस अहमद पुत्र अमीम अहमद की ओर से काठगोदाम थाना पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी। अभी पुलिस इस मामले की जांच ही कर रही थी कि तभी उसने मुखबिर की सूचना पर 25 नवम्बर को ही जलसंस्थान कालोनी कैनाल रोड काॅलटैक्स के पास रहने वाले खीमानंद आर्या पुत्र चामू राम को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दूसरा अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र चामू राम निवासी जलसंस्थान कालोनी काॅलटैक्स फरार होने में सफल रहा था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इधर आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर काठगोदाम थाने से पुलिस की एक टीम हरिद्वार पहुंची। जहां मेंडग्लो कंपनी भगवानपुर हरिद्वार में दूसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले आई। उसके खिलाफ कार्यवाही कर पुलिस ने जेल के लिए रवाना कर दिया है।