खबर शेयर करें
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रही है कक्षा 6 की छात्रा कु० रिया पडलिया।
सिनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार के डायरेक्टर विकल बवारी ने बताया की हमारे स्कूल की छात्रा कु० रिया पडलिया योगा के अंतर्गत नीरा लाम्बा आसन जो कि काफी कठिन है उसे 1 मिनट में 24 बार पूरी कमर बेंड कर बिना हाथ लगाए सीधा खड़े होने पर उन्हें माहरत हासिल है इससे पूर्व इस आसन में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मुंबई निवासी कु०खुशी के नाम दर्ज है जो 1 मिनट में इस आसन को 18 बार करती है आज 20/1/2020 बेबी सिनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ज्यूरी के समक्ष लगभग 12 बजे रिया पडलिया आसन प्रत्यक्ष करेंगी जिसके बाद ज्यूरी अपना फैसला सुनाएंगी इसके साक्षी आप भी बन सकते है।
