हल्द्वानी। शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के माध्यम से लामाचौड़ के गुनीपुर ग्राम निवासी नीरज बिष्ट ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। नीरज का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है। ऑल इंडिया रैंक में नीरज ने चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। नीरज ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में इंजीनियरिंग के छात्र हैं। उन्हें पहली कोशिश में ही यह सफलता मिल गई है। उनके पिता गोपाल सिंह बिष्ट दुग्ध उत्पादक किसान और मां बीना गृहिणी है। नीरज अपने हौसले की वजह से सेना में लिफ्ट सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि नीरज बिष्ट ने लेफ्टिनेंट बनकर एक नजीर प्रस्तुत की है, इंसान अपना हौसला बुलंद रखे तो मंजिल मिल ही जाती है, सभी युवाओं को नीरज बिष्ट से प्रेरणा लेनी चाहिए. नीरज को इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान कमल पडलिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य गुंजन महरा, ग्राम प्रधान सतवंत सिंह, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य लखविंदर, अजमेर सिंह, ग्राम प्रधान रितु जोशी, संजय किरौला, पूर्व प्रधान श्याम सिंह बिष्ट, त्रिवेणी गयाल, प्रमोद बोरा, विपिन पांडे, उमेश नैनवाल ललित मोहन आर्य, भानु पडलिया, हेमु पडलिया,विपिन पडलिया,उदित जोशी,पूर्व प्रधान पवन तिवारी, चंदन किरौला, दिनेश प्रसाद, आदि ने बधाई दी है.
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन लामाचौड़ के नीरज ने बढ़ाया मान
खबर शेयर करें