हल्द्वानी। नैनीताल से हल्द्वानी आ रहे युवक की बाइक के खाई में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर बिन्दुखत्ता निवासी 25 वर्षीय सुरेश कुमार भट्ट पुत्र भुवन चन्द्र भट्ट बीते दिवस किसी काम से नैनीताल गया हुआ था। बताया जाता है कि बीती शाम वह नैनीताल से हल्द्वानी आ रहा था कि तभी भुजियाघाट के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसकी सूचना राहगिरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को खाई से बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए डाॅ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हादसे में गई युवक की जान
खबर शेयर करें