हल्द्वानी। माह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में कई समस्याएं दर्ज हुई। इस दौरान पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने इन्द्रानगर की अनेकों समस्याएं उठाई। उन्होंने कहा कि इन्द्रानगर बड़ी सड़क व नवीन मंडी से शनिबाजार को आने वाली सड़क विगत कई वर्षों से टूटी पड़ी है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गये हैं। जिससे आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। बार-बार शिकायत के बाद भी नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा इन सड़कों का निर्माण नहीं किया गया है और न ही इनकी मरम्मत की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने इन्द्रानगर के वार्ड 30, 32 व 33 में लंबे समय से व्याप्त पेयजल की समस्या भी उठाई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे राजकीय इंटर कॉलेज व प्राइमरी पाठशाला में अध्ययनरत बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का मिड-डे मिल नहीं बन पा रहा है। यहां पानी का गंभीर संकट बना हुआ है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में ट्यूबवैल लगाने की मांग की। उन्होंने तहसील दिवस में स्ट्रीट लाईटों का मुद्दा भी उठाया। कहा कि स्ट्रीट लाईटें बंद रहने से रात के समय मंडी परिषद के अंदर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साथ ही व्यापारियों को भी इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने इन्द्रानगर अलफातमा मैरिज हॉल व निशात स्कूल के पास मंडी को जाने वाला व गौला को जाने वाले नाले गंदगी के अटे होने, साथ ही विधवा पेंशन व राष्ट्रीय पारिवारिक सुरक्षा का लाभ देने, विधवा, वृद्घावस्था, विकलांग पेंशन उपलब्ध कराने की मांग उठाई। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में कुल 14 शिकायतें दर्ज कराई गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के 18 फार्म जमा किये गये। इस दौरान वकील अहमद, शब्बू खां, मकसूद अंसारी, असगर अली, शब्बीर अहमद, नसीर मियां, अम्बर अली, शकूर सलमानी, अरसाद उर्फ जोनी, सिमरन मलिक, जेबा अंसारी आदि शामिल रहे।
तहसील दिवस में फरियादियों ने दर्ज कराई फरियाद
खबर शेयर करें