अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु नगर निकायों तथा जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों की मतदाता सूची एवं निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र/मतदान स्थलों की समय सारिणी निर्धारित कर ली गयी है।
उन्होंने बताया कि जिसके अनुसार जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु उपयोग में लायी जाने वाली अन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के आलेख का प्रकाशन दिनांक 17 फरवरी, 2020, निरीक्षण एवं दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि दिनांक 19 फरवरी, 2020, दावा/आपत्ति का निस्तारण दिनांक 20 फरवरी, 2020 एवं अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का प्रकाशन दिनांक 24 फरवरी, 2020 है। दावा/आपत्ति दाखिल करने तथा निस्तारण का स्थान जिला मजिस्टेªट कार्यालय होगा।
जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागर निकाय निर्वाचन क्षेत्र अल्मोड़ा में सम्मिलित नागर निकायों में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा, नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला, नगर पंचायत द्वाराहाट एवं नगर पंचायत भिकियासैण हेतु मतदान केन्द्र जिला पंचायत कार्यालय भवन कक्ष संख्या 01 तथा मतदान स्थल से सम्बद्ध मतदाताओं की संख्या 28 है। उन्होंने बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का नाम जिला पंचायत क्षेत्र अल्मोड़ा,सम्मिलित जिला पंचायत का नाम अल्मोड़ा,मतदान केन्द्र जिला पंचायत सभागार अल्मोड़ा क्रमांक 02 तथा मतदान स्थल से सम्बद्ध मतदाताओं की संख्या 45 है। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा, नगर पालिका परिषद चिलियानौला, द्वाराहाट एवं नगर पंचायत भिकियासैण को निर्देश दिये है उक्त सूचना को सर्वसाधारण को देते हुये जानकारी को नोटिस बोर्ड में चस्पा किया जाय।