हल्द्वानी। विजिलेंस टीम ने एक रिश्वतखोर सिपाही को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। बीती 24 जनवरी को खटीमा निवासी दयाशंकर प्रजापति ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि थाना झनकैया जनपद उधमसिंह नगर में तैनात सिपाही कुशल कन्याल द्वारा उसके मकान बिक्री के हिस्सा बंटवारे में भाभी द्वारा की गई शिकायत का समाधान करने के ऐवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस के एसपी ने टीम गठित कर जांच कराई। जांच में मामला सही पाये जाने पर टीम ने रिश्वतखोर सिपाही को रंगेहाथ पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। टीम की योजना के तहत जैसे ही शिकायकर्ता ने बीते दिवस खटीमा में सिपाही को बीस हजार रूपये की नगदी सौंपी, वैसे ही उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया। उसे वहां से हल्द्वानी लाया गया। यहां विजिलेंस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी विजिलेंस ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को ईनाम देने की घोषणा की है।
रिश्वतखोर सिपाही को विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा
खबर शेयर करें