हल्द्वानी। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार आदर्श काॅलोनी सुभाष नगर में रहने वाला सुनील पंत बीती रात टीपीनगर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा था कि तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को 56 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं। इसके अलावा आरटीओ चैकी पुलिस ने भी एक तस्कर को रंगेहाथ दबोच लिया। चैकी प्रभारी निर्मल लटवाल के नेतृत्व में पुलिस गश्त कर रही थी कि तभी उसने गोपाल आर्य उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय किशन राम निवासी निकट रोली की पुलिया को प्रेमपुर लॉज ज्ञानी प्राइमरी स्कूल के पास से 56 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने दबोचे दो शराब तस्कर
खबर शेयर करें