खबर शेयर करें
हल्द्वानी। यातायात नियमों के उल्लंघन व अन्य मामलों में सीज किए गए वाहनों की पुलिस 19 मार्च को नीलाम करेगी। इसकी तैयारियां पुलिस ने शुरू कर दी हैं।
माल खाना इंचार्ज मोहम्मद आकिल सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन समेत अन्य मामलों में कई वाहन सीज किए थे। जिनमें से 84 दुपहिया वाहनों को छुड़ाने के लिए आज तक कोई नहीं आया है। इस पर न्यायालय के आदेश पर इन वाहनों की 19 मार्च को कोतवाली प्रांगण में नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार प्रत्येक वाहन की अलग-अलग नीलामी की जाएगी। इसके लिए नीलामी में हिस्सा लेने वाले को दस हजार रूपये का ड्राफ्ट एसएसपी नैनीताल के नाम बनाना होगा। पुलिस ने नीलामी प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी हैं।