खबर शेयर करें
एक्शन में एसडीएम@लालकुआं
लालकुआं में कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम ऋचा सिंह की ठोस कार्यवाही,
नगर पंचायत लालकुआं बनने के बाद से लालकुआं में स्थाई कूड़ा निस्तारण ग्राउंड नहीं होने से लालकुआं वासी लंबे समय से थे परेशान,
अभी तक फॉरेस्ट लैंड पर पड़ता था नगर पंचायत एवं बाहरी क्षेत्रों का कूड़ा,
फॉरेस्ट की रोक के बाद कूड़ा निस्तारण की जगह नहीं मिलने से नगर क्षेत्र में लग गया था गंदगी का अंबार,
एसडीएम ऋचा सिंह ने एक्शन लेते हुए शुरू की प्रभावी कार्यवाही,
एसडीएम की कार्यवाही के बाद लालकुआं से कूड़ा उठना हुआ शुरू,
मौजूदा समय में हाथीखाल (गोरपडाव) के पास किया जा रहा कूड़े का निस्तारण,
एसडीएम द्वारा कार्यवाही के बाद लालकुआं वासियों ने ली राहत की सांस,
जल्द ही कूड़ा निस्तारण की स्थाई व्यवस्था कर, समस्या का किया जाएगा पूर्ण समाधान: