खबर शेयर करें
देहरादून –
उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ता कहर
राज्य में आज 46 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1199
प्रदेश मैं 309 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 874 केस है एक्टिव।
राज्य मे अभी तक 27184 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
6623 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।
जबकि आज 888 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 566 सैम्पल।