देहरादून। स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर शहर में आठ किलोमीटर की सड़क खुदाई होने से कई रूट का ट्रैफिक बदलेगा। कई मार्गों को वन-वे करने का प्लान है। पुलिस फिलहाल एक-एक चौराहे को लेकर होमवर्क करने में जुटी है। रविवार को पुलिस नए प्लान को लेकर ट्रायल कर सकती है। स्मार्ट सिटी के तहत इन दिनों शहर में सीवर, बिजली और टेलीफोन की लाइन बिछाने का काम चरणबद्ध तरीके से होना है। इसी कड़ी में बहल चौक पर सड़क खुदाई का एक चरण पूरा हो चुका है। अब घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक, आराघर जक्शन से लेकर ईसी रोड, अग्रसेन चौक से सहारनपुर चौक और अग्रसेन चौक से लेकर हरिद्वार रोड पर खुदाई का काम होना है। खुदाई काम होने का मतलब है कि इन मार्गों पर यातायात पूरी तरह बंद हो जाएगा। ऐसे में यातायात संचालन को लेकर वैकल्पिक मार्गों और डायवर्जन को लेकर माथापच्ची चल रही है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी और एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य नए यातायात प्लान को लेकर माथापच्ची कर रहे है। उदाहरण के तौर पर घंटाघर पर खुदाई का काम शुरू होने पर राजपुर रोड के यातायात को ओरियंट चौक से कनक चौक पर भेजा जाएगा। कनक चौक होते हुए ही अग्रसेन चौक और दर्शन लाल चौक का यातायात जाएगा। इस मार्ग से अग्रसेन चौक आने वाले वाहन चालक को करीब 900 मीटर अतिरिक्त चलना होगा। इस रूट पर वाहन चालक को कोई लाल बत्ती नहीं मिलेगी। यानि राजपुर रोड से घंटाघर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा। तमाम दूसरे मार्गों के यातायात को लेकर पुलिस ने काफी होमवर्क किया है। रविवार को नए प्लान को लेकर ट्रायल हो सकता है। पुलिस उप महानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने दर्शन लाल चौक पहुंचकर यातायात का जायजा लिया। घंटाघर रोड बंद होने के बाद दर्शन लाल चौक से यातायात का सबसे दबाव रहेगा। चौराहे का स्वरूप बदलने पर बातचीत हुई है। देर रात में डीआईजी ने पुलिस अधिकारियाें के साथ नए रूट प्लान को लेकर मंत्रणा की। घंटाघर चौक से लेकर दिलाराम चौक, आराघर जक्शन से लेकर ईसी रोड़, अग्रसेन चौक से लेकर सहारनपुर चौक, अग्रसेन चौक से लेकर हरिद्वार रोड तक सड़काें की खुदाई होनी हैं।
सड़क खुदेगी तो बदलेगा कई रूट का ट्रैफिक
खबर शेयर करें