हल्द्वानी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक ओर सरकार कई कड़े कदम उठा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को सामाजिक दूरी व चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है। वहीं कुछ लोग आज भी इसे नजरंदाज करते दिखाई दे रहे हैं। अभी भी कुछ लोग बिना मास्क व सामाजिक दूरी बनाने से भी कतरा रहे हैं।
लॉक डाउन के दौरान मिली छूट में आवश्यक सेवा हेतु खुली दुकानों पर चूने से निशान बनाने के बाद भी लोग सामाजिक दूरी बनाते नहीं दिख रहे हैं। साथ ही सामान लेने आ रहे लोग भी चेहरे पर मास्क व दुपहिया वाहनों पर एकल सवारी की अनिवार्यता का भी उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा आज कुसुमखेड़ा चौराहे पर देखने को मिला। जिसमें बाजार की तरफ आ रही स्कूटी में सवार होकर आ रहे दो लोगों को पुलिस ने रोक लिया। दोनों के चेहरे पर मास्क न लगा होने पर पुलिस कर्मियों ने दोनों को जमकर लताड़ लगाई। इस पर दोनों ने अपनी जेबों में रखे मास्क निकाल कर पहन लिये। पुलिस ने दोनों को सख्त हिदायत दी कि यदि दुबारा बिना मास्क के देखे गये तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बाद में इलैक्ट्रिक संबंधी कार्य को देखते हुए पुलिस ने उन्हें जाने दिया और उन्हें समझाया कि कोरोना संक्रमण से जितना बचाव किया जा सकता है, वह अवश्य करें, क्योंकि यह कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने के कारण अधिक फैल रहा है। जहां तक संभव हो घर पर ही रहकर इसकी रोकथाम करने का प्रयास करें। अति आवश्यक कार्य होने पर बाहर निकलते हैं तो चेहरे पर मास्क व हाथों पर दस्ताने या फिर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।