देहरादून। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में आज सेवा दल के जत्थे ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने के लिए प्रस्थान किया। दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि आज प्रातः में सेवादल सेवादारों व श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर में एकत्र हुआ जहां श्री पृथ्वीनाथ महादेव की पूजा अर्चना की। उसके पश्चात अपने-अपने वाहनों द्वारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने के लिए बम बम भोले के जोरदार जयघोष के साथ प्रस्थान किया। वहां से पवित्र गंगा जल लेकर यह जत्था देर सांय लौटा। पवित्र गंगाजल को आगामी शिवरात्रि महापर्व तक मंदिर में ही सुरक्षित रखा जाएगा। सेवा दल ने बताया कि पवित्र गंगा जल से शिवरात्रि की पूर्व संध्या 20 फरवरी की मध्यरात्रि में श्री पृथ्वीनाथ महादेव का पवित्र गंगाजल और पूजा की अन्य सामग्रियों के साथ महा रुद्राभिषेक होगा। इसी के साथ पवित्र गंगाजल शिवरात्रि वाले दिन आने वाले श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए भी वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, अनुराग गुप्ता, इंद्रेश सनुजा, ललित आहूजा, गोविंदा, राजीव मित्तल, सुमित गर्ग, शशि गर्ग, विक्की गोयल, नवीन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
गंगाजल लाने के लिए सेवा दल के जत्थे ने किया दून से प्रस्थान
खबर शेयर करें