हल्द्वानी। होली खेलने के दौरान गांधीनगर में बवाल हो गया। इस बवाल की वजह हाथ से मोबाइल गिरकर टूटना बताई जा रही है। इसके बाद क्षेत्र में जमकर पत्थरबाजी हुई। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
मंगलवार को अंबेडकर नगर में लोग होली खेल रहे थे। इस बीच मनोज साहू के धक्के से पारितोष सोनकर का मोबाइल फोन जमीन पर गिरकर टूट गया। इसके बाद पारितोष ने अपने साथियों के साथ मिलकर मनोज की धुनाई लगा दी। यह देख समीप ही खड़ा मनोज का भाई विजय बीच बचाव को पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई। इस बीच वहां साहू, सोनकर के अलावा वाल्मीकि समुदाय के भी कई लोग आ पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया गया। यह घटना कल दोपहर करीब 12.30 बजे हुई। लेकिन पुलिस को इसका पता काफी देर से चला। इस दौरान कई महिलाओं के साथ भी मारपीट कर दी गई। पथराव व मारपीट में कई महिला-पुरूष चोटिल हुए हैं। पथराव के बाद कार्यवाही की मांग को लेकर मंगल पड़ाव पुलिस चैकी के साथ-साथ कोतवाली का घेराव भी किया गया। इस मामले में विजय साहू की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। जिसमें पारितोष सोनकर के अलावा उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
होली पर्व पर गांधीनगर में जमकर चले पत्थर
खबर शेयर करें