हल्द्वानी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉक डाउन के चलते जहां लोग घरों में कैद हैं और दुकानें बंद हैं। सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों में संक्रमण फैलने को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है, ऐसे समय में कुछ लोग अभी भी अपनी अपराधिक प्रवृत्ति को उजागर करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसे ही एक मामले में नैनीताल रोड में एक दुकान के चोरों ने ताले तोड़ दिये। चोर वहां से हजारों का माल भी ले गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार नवाबी रोड निवासी विजय साह की नैनीताल रोड में स्टेट बैंक के पास स्थित जनपथ कॉम्पलैक्स में चाय की दुकान है। जिसमें वह परचून का सामान भी रखते हैं। उनके अनुसार 22 मार्च को जनता के कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन होने के चलते वह दुकान नहीं आये। दुकान में कुछ नगदी भी रखी थी, जिसे लेने के लिए रविवार को लॉक डाउन के दौरान निर्धारित छूट के दौरान वह दुकान पहुंचे तो ताले टूटे देखकर भौंचक्के रह गये। दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखा करीब 35 हजार रूपये के आस-पास की बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला, चाय पत्ती आदि सामान के साथ ही लगभग चार-पांच हजार रूपये की नगदी गायब थी। इस पर दुकानस्वामी ने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।