हल्द्वानी। सब्जी की आड़ में स्मैक बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका भाई भी स्मैक तस्करी में ही जेल में है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर को भी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है। नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाईन नंबर जारी किये हैं। एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जारी किये गये हेल्पलाईन नंबरों पर नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकायतें दर्ज हो रही हैं। अब तक इन नंबरों पर 14 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें से लालकुआं, काठगोदाम, बनभूलपुरा व मुखानी थाना-कोताली में अब तक स्मैक, चरस, शराब तस्करी की गोपनीय शिकायतों के आधार पर कुल 8 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। इन्हीं नंबरों पर दर्ज की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शनिबाजार रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय के सामने से एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम फिरासत अंसारी उर्फ भय्ये पुत्र शराफत अंसारी निवासी इन्द्रानगर वार्ड नंबर 33 बताया है। वह लंबे समय से सब्जी मंडी में सब्जी का ठेला लगाता है और इसी की आड़ में स्मैक की बिक्री करता था। उसके कब्जे से पुलिस ने 4.2 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह किच्छा में रहने वाले समीर नामक सख्श से स्मैक खरीदता है और उसे यहां लाकर महंगे दामों में बेचने का काम करता है। पकड़े गये नशे के सौदागर का भाई रियासत भी स्मैक की खरीद-फरोख्त में दो बार जेल जा चुका है। वह अभी भी जेल में बंद है। पुलिस ने पकड़े गये तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है।
सब्जी की आड़ में बेचता था स्मैक, शिकायत पर पुलिस ने दबोचा
खबर शेयर करें