खबर शेयर करें
पहाड़ों में हुई लगातार बरसात की वजह से अचानक हल्द्वानी में गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके बाद गौला नदी में उफान के साथ पानी काफी तेजी से आ रहा है
इस बीच पहाड़ों में हुई आज तेज बरसात की वजह से एकाएक गौला नदी का जल स्तर बढ़ गया !
गौला नदी में उफान के साथ नदी में आए एकाएक जल स्तर की वजह से अलर्ट जारी कर दिया गया है वन विभाग द्वारा गौला नदी के खनन निकासी गेटों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।