हल्द्वानी। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है। इस अवधि में जरूरी सेवा से जुड़े व्यक्ति को छोड़कर अन्य किसी के भी घरों से बाहर निकलने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है। बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। लोगों के जरूरी सामान खरीदने के लिए निर्धारित अवधि तय की जा रही है। ऐसे में कुछ लोग लॉक डाउन के दौरान जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानों के खुलने का गलत फायदा भी उठा रहे हैं। शनिवार को इस अवधि में शराब की बिक्री करते एक दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
शनिवार को लॉक डाउन के दौरान प्रातः 7 से अपरान्ह 1 बजे तक खरीददारी का समय दिया गया। इस दौरान केमू स्टेशन में एक दुकानदार परचून की दुकान की आड़ में इसका गलत फायदा उठाने लगा। वह लोगों को अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था। इसकी सूचना किसी ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को दे दी। इस दौरान कांस्टेबल अमन दिप सिंह व रुप बंशत राणा वहां पहुंच गये और दुकानदार को शराब बेचते रंगेहाथ दबोच लिया। उसके पास से पुलिस को 10 पव्वे अंग्रेजी शराब के भी बरामद हुए हैं। पकड़े गये शराब तस्कर ने अपना नाम अक्षय सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी जवाहर नगर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के कार्य करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस ने किसी से भी इस प्रकार के कार्य न करने की अपील की है।