हल्द्वानी। पुलिस ने पांच जुआरियों व दो सटोरियों को हजारों की नगदी, ताश की गड्डी, सट्टे की पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे क्राॅसिंग के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मार दिया। इस बीच पुलिस कर्मियों को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया और वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर पांच जुआरियों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 2120 रूपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये जुआरियों ने अपने नाम मोहसिन, नंदलाल, बलवीर, महेंद्र सिंह व सुनील सभी निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड बताये हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
वहीं बनभूलपुरा थाना पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखे। शक होने पर जब पुलिस कर्मियों ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 3150 रूपये की नगदी व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई। सटोरियों ने अपने नाम मोहम्मद इलियास व मोहम्मद फिरोज निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा बताये हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ गैमलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
पांच जुआरी व दो सटोरिये दबोचे, हजारों की नगदी बरामद
खबर शेयर करें