हल्द्वानी। कालाढूंगी से बस में सवार होकर हल्द्वानी आ रही तीन बहनों के साथ छेड़छाड़ कर दी गई। आरोपियों में चालक-परिचालक के अलावा शराब के नशे में धुत कुछ युवक शामिल हैं। शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से आरोपी युवतियों को बस से उतार कर फरार हो गये। तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
10 मार्च की शाम हल्द्वानी आने के लिए कालाढूंगी से निजी बस संख्या यूके 04पीए-1224 में बनभूलपुरा के लाइन नंबर 16 में रहने वाली तीन बहनें सवार हुई। युवतियों के अनुसार चलती बस में चालक-परिचालक के साथ-साथ शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने उनसे अभद्रता शुरू की। जब तीनों ने इसका विरोध किया तो छेड़छाड़ कर दी गई। इसके बाद युवतियों ने जब लामाचैड़ पुलिस चैकी देखी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर पकड़े जाने के भय से चालक ने बस रोक दी और तीनों युवतियों को बस से उतार कर फरार हो गये। पीड़िताओं ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की। युवतियों ने बताया कि बातचीत में आरोपी अपने दो साथियों को अंकुर व कल्याण नाम से पुकार रहे थे। इधर बस नंबर के आधार पर पुलिस ने बस चालक, परिचालक समेत एक युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तीनों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
चलती बस में तीन बहनों से शराबियों ने की छेड़छाड़
खबर शेयर करें