हल्द्वानी। बीते दिनों ई-रिक्शा से बैटरे चोरी होने के मामले में पुलिस के हाथ मुखबिर की सूचना पर सफलता लग गई है। पुलिस ने तीन चोरों के अलावा एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को चोरी का माल बरामद हो गया है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बीती 24 फरवरी को अज्ञात चोरों ने इन्द्रानगर निवासी शाहरूख के घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से तीन बैटरे चोरी कर लिये थे। इस मामले में पीड़ित ने बनभूलपुरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस चोरों की सुरागकशी में जुट गई। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक एक कबाड़ी को चोरी के बैटरे बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मारकर तीनों युवकों के साथ ही कबाड़ी को हिरासत में ले लिया। साथ ही बैटरे बरामद कर लिये। पूछताछ में उक्त बैटरे चोरी के होने की बात सामने आई। पकड़े गये चोरों ने अपने नाम शारिक सैय्यद पुत्र मोहम्मद सैय्यद, नदीम पुत्र अनीस व अजीम खान पुत्र जहूर खान, तथा कबाड़ी ने अपना नाम अफसर पुत्र अजगर सभी निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा बताये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल अनिल राणा, रूपबसंत, घनश्याम शामिल रहे।
ई-रिक्शा से बैटरे उड़ाने वाले तीन चोर पकड़े, कबाड़ी भी गिरफ्तार
खबर शेयर करें