देहरादून। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सम्पूर्ण भारत में किये गये लाॅक डाउन के दौरान दून पुलिस द्वारा नियमों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए 24 घंटे पूरी मुस्तैदी तथा सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत देहरादून, हरिद्वार तथा रुड़की की फार्मासुटिकल मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन द्वारा एक कदम आगे बढते हुए आपदा की इस घड़ी में पूरी मेहनत व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियों के लिये गृह विभाग उत्तराखंड को 15000 मास्क उपलब्ध कराये गये हैं। फार्मासुटिकल मैन्यूफैक्चर एसोसिएशन की ओर से कुलदीप सिंह, अध्यक्ष रुड़की एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन की ओर से पुलिस कर्मियों हेतु उक्त मास्कों को ग्रह विभाग को उपलब्ध कराया गया है, साथ ही इस आपदा की घडी में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के अतिरिक्त पुलिस द्वारा किये जा रहे अन्य मानवीय कार्यों की भी सराहना की है।
पुलिस कर्मियों के लिये गृह विभाग उत्तराखंड को 15000 मास्क उपलब्ध कराये
खबर शेयर करें