देहरादून। थाना विकासनगर के गीता भवन के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसके परिणाम स्वरूप मोटर साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत त्रिशला भवन विकासनगर नगर में निखिल उर्फ सोनू अपने मित्र अमित के साथ अपनी बहन ताऊ की लड़की की शादी में आए थे। रात्रि करीब 10:00 बजे निखिल उर्फ सोनू एवं अमित मोटरसाइकिल डिस्कवर से शादी से खाना लेकर अपने ताऊ को देने के लिए गुरुद्वारा गली जा रहे थे। गीता भवन के पास उपरोक्त दोनों व्यक्तियों का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया। जिनको परिजनों व पुलिस के द्वारा उपचार हेतु राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर ले जाया गया। किंतु दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों द्वारा लेहमन अस्पताल रेफर किया गया। लेहमन अस्पताल में घायल निखिल उर्फ सोनू निवासी गुरुद्वारा गली सत्संग कुटिया के पास विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 17 वर्ष एवं अमित पुत्र किशोरीलाल निवासी लखन वाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों मृतको के शवों का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
सड़क हादसे में दो की मौत
खबर शेयर करें