हल्द्वानी। पुलिस ने गोकशी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बीते कई दिनों से पैर टूटने से चोटिल गाय गौला नदी किनारे बैठी हुई थी। जिसकी बीते दिवस अज्ञात गौतस्करों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में हेमंत साहू व रविन्द्र बाली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने गोकशी करने वालों की तलाश शुरू कर दी थी। इधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गोकशी करने वाले पांच आरोपियों को चिन्हित कर लिया। इनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिशें दे रही है। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम शहाबुद्दीन कुरैशी पुत्र अलाउद्दीन कुरैशी निवासी इन्द्रानगर ठोकर व अमन कुरैशी पुत्र वासित कुरैशी निवासी नईबस्ती बताये हैं।
दोनों ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बाहर से पशुओं को न ला पाने के कारण वह इस प्रकार के पशुओं का वध कर उसका मांस बेच रहे थे। बीते दिवस काटी गई गाय का कुछ मांस भी उन लोगों ने बेच दिया। जबकि कुछ मांस स्वयं खाने के साथ ही अपने रिश्तेदारों में बांट दिया। इस कार्य में उन्होंने दो स्कूटियों की मदद ली। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के पास से चापड़ समेत अन्य हथियार बरामद कर लिये हैं। पकड़े गये आरोपियों में से अलाउद्दीन पूर्व में भी अपने भाईयों के साथ गोकशी के मामले में जेल जा चुका है और दो माह पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई कश्मीर सिंह, एसआई जितेंद्र सोराड़ी शामिल रहे।