हल्द्वानी। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बुद्घ पार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर उकके भारत आगमन का विरोध किया।
वक्ताओं ने डोनाल्ड ट्रंप को साम्राज्यवाद का चेहरा बताया। कहा कि साम्राज्यवाद का इतिहास देशों को गुलाम बनाने, उनके संसाधनों को लूटने का इतिहास रहा है। उनकी यह यात्रा भी साम्राज्यवादी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लूट की खुली छूट को और बढ़ाने के लिए ही है। आज अनेकों बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत को लूट रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि यह वही डोनाल्ड ट्रंप हैं जो नस्ल विरोधी, अप्रवासी विरोधी और महिला विरोधी किरदारों का खुलेआम प्रदर्शन करते रहे हैं। कहा कि उनकी यह यात्रा आगामी राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए माहौल बनाने की है। उनकी यह यात्रा स्वागतयोग्य नहीं है। इस दौरान क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के पीपी आर्या, परिवर्तनकामी छात्र संगठन के महेंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी, भाकपा माले के कैलाश पांडे, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, मोहन मटियाली, उमेश पांडे, महेश, शेखर, जीवन पाठक, उमेश चंदोला समेत कई लोग मौजूद रहे।