खबर शेयर करें
हल्द्वानी। युवा कांग्रेस प्रदेश के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार ने उमेश बिनवाल को नैनीताल जिले का संयोजक सोशल मीडिया (युवा कांग्रेस) मनोनीत किया है। उन्होंने नवनियुक्त जिला संयोजक उमेश बिनवाल से अपेक्षा जताई है कि वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी हित में कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। साथ ही पार्टी नीतियों व विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाएंगे। वहीं उमेश बिनवाल ने कहा है कि वह सोशल मीडिया की एक मजबूत टीम खड़ी कर पार्टी की विचारधारा व नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य निष्ठा के साथ करेंगे। उनके मनोनयन पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। साथ ही उन्हें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।