खबर शेयर करें
देहरादून। कोरोना के ख़िलाफ़ संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के अनुपालन में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर अगली व्यवस्था तक केवल अत्यावश्यक कार्य ही किए जा रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन के अनुसार प्रदेश कार्यालय पर बहुत ज़रूरी कार्य सम्पादित किए जा रहे हैं और कार्यकर्त्ताओं व अन्य आने वाले जनों से कहा गया है कि वे बहुत ज़रूरी काम से ही कार्यालय पर आयें। यह क़दम कार्यालय पर भीड़ न होने देने की दृष्टि से उठाया गया है। इसके लिए प्रवेश भी सीमित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ संघर्ष हर स्तर पर किया जाना ज़रूरी है। इसके लिए जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि संकल्प व संयम दोनों आवश्यक हैं। हमें बिना घबराए सतर्कता बरतनी होगी। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर की गई व्यवस्था इसी सतर्कता का अंग है।