देहरादून। बाजार से खरीदकर जो फल सब्जियां आप घर पर ला रहे हैं, अगर उसमें आपने सतर्कता नहीं बरती तो वह भी कोरोना संक्रमण का खतरा बन सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस किसी भी सतह पर 48 से 72 घंटे तक सक्रिय रह सकता है। फल और सब्जियों में नमी अधिक होने के कारण इसमें वायरस के अधिक देर तक रुकने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। डाक्टरों का कहना हैं की जब हम बाजार से फल और सब्जियां लाते हैं तो उनकी सतह पर संक्रमित व्यक्ति से किसी भी तरह वायरस पहुंचा हो तो वह 72 घंटे तक सक्रिय रह सकता है। सुरक्षा को देखते हुए घर लाकर इन चीजों को कहीं भी न रख दें। हल्का सा साबुन लगाकर नार्मल पानी से धो लें। बैग या लिफाफे को धूप में रख लें या अच्छे से धो लें। लिफाफे को डस्टबिन में फेंकना ही उचित रहेगा। यह वायरस अधिक देर तक सक्रिय रह सकता है। ऐसे में फल सब्जियों को असुरक्षित तरीके से खरीदने और बिना साफ किए इस्तेमाल करने में रिस्क बना रहेगा। फल सब्जी को गर्म पानी से अच्छी तरह से धोने के बाद ही इस्तेमाल करें। बाजार में खरीददारी के लिए जाते वक्त अपना थैला लेकर जाएं तो बेहतर रहेगा। बाजार से लाए हुए थैले या लिफाफे को सुखाए या धुले बिना भीतर न ले जाएं।