हल्द्वानी। दुकानदार ने उधार में सिगरेट देने से मना किया तो नशेड़ी ने उस पर लाईसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। सौभाग्यवश दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसका शस्त्र लाईसेंस निरस्त किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
टनकपुर रोड राजपुरा में रहने वाले हिमांशु जायसवाल की घर के बाहर ही परचून की दुकान है। बीती रात शराब के नशे में धुत उसका पड़ोसी हृदयेश शर्मा पुत्र अमप्रीत शर्मा कार में सवार होकर आया और उससे उधार में सिगरेट देने को कहा। जब दुकानदार ने उधार में सिगरेट देने से इंकार किया तो शराब के नशे में धुत उक्त युवक ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और हवाई फायरिंग करने लगा। दुकानदार ने उससे हवाई फायर न करने को कहा तो उसने दुकानदार पर भी फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। उसने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस पर राजपुरा चैकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी व एसआई कश्मीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसकी कार व रिवाल्वर को भी कब्जे में ले लिया। कार को सीज कर दिया गया है। जबकि पुलिस ने लाईसेंसी निरस्तीकरण की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस जिलाधिकारी से पत्राचार कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
उधार में सिगरेट देने से मना करने पर झोंका फायर
खबर शेयर करें