खबर शेयर करें
हल्द्वानी। महिला व पुरूष पर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुक्तेश्वर निवासी गुड्डू नयाल ने बताया कि वह किसी काम से मुखानी गया हुआ था। इस बीच वहां मंडी में रहने वाले संजय जायसवाल व पूजा जायसवाल ने उसे रोक लिया। इस बीच वह बिना किसी वजह के उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।